केन्द्रीय मंत्री ने हापुड़ में जनपद के 19 लाभार्थियों को सौंपी पीएम व सीएम आवास योजना के तहत घरों की चाबियां
आवास योजना के लाभार्थियों ने कहा ” साकार हुआ सपना – घर हुआ अपना”
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभार्थियों के गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा प्रदेश स्तर पर लखनऊ में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आज जनपद के एनआईसी में सजीव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री के उद्बोधन को जनपद हापुड़ के लाभार्थियों द्वारा सुना व देखा गया।
जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 19 लाभार्थियों को चाबी एवं सहजन के पौधों को वितरित किया गया तथा प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को उक्त चाबी का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वीके सिंह के द्वारा एनआईसी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 7 लोगों को चाबी एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ आवास ही निर्मित नहीं कराए जा रहे बल्कि आवास के साथ-साथ गरीब व जरूरतमंद लोगों को बिजली वा उज्ज्वला योजना के द्वारा गैस कनेक्शन ,पेयजल , शौचालय व 90 दिन की मजदूरी और आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाते हैं ।इस तरह यह सिर्फ मकान नहीं अपितु संपूर्ण घर की संकल्पना है । उन्होंने कहा कि 70% से अधिक आवास महिलाओं के नाम हैं इससे उनमें स्वामित्व की भावना जगी है तथा उनका सशक्तिकरण हुआ है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि अन्य जरूरतमंद लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करें। कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों को बिना भेदभाव के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है तथा आज प्रत्येक गरीब व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सहजता से प्राप्त हो रहा है। माननीय मंत्री जी ने आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किए और पूर्व सैनिक कल्याण हेतु चयनित भूमि का स्वीकृति पत्र पूर्व सैनिकों को प्रदान किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत बनाए गए समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र भी बांटे। मंत्री वीके सिंह द्वारा निराश्रित महिला पेंशन/विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 6 लाभार्थियों को पेंशन, दिव्यांग पेंशन के 03, पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान में 04, समाज कल्याण शादी अनुदान में 01 लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम, परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम सहित प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी मौजूद रहे ।
7 Comments