केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह बोले- सरकार गरीबों का ध्यान रख रही है, जिससे सर्दी में किसी को न हो दिक्कत
ठंड से बचाव के लिए गरीबों को दिये गये कंबल
हापुड़़।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह एवं ब्लाक प्रमुख धौलाना निशांत सिसोदिया के नेतृत्व में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए। केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई और लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि सरकार गरीबों का ध्यान रख रही है। सर्दी से किसी एक भी व्यक्ति की जान न जाए इसलिए कंबल वितरित कराए जा रहे हैं।
धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया ने अपनी तरफ से गरीब, असहाय बेसहारा लोगों को ठंड से बचने के लिए आज कंबल वितरित किए गए हैं।
कंबल लेने के लिए लोगों में लगी रही होड़
कार्यक्रम के उपरांत केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह पिलखुवा में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले । इस मौकें पर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर , प्रमोद नागर , यशपाल सिंह सिसोदिया अजीत तोमर ,नरेंद्र सिंह सिसोदिया आदि मौजूद थे।
7 Comments