कीटनाशक उत्पाद बनाने वाली कंपनी से 4 लाख का सामान चोरी
धौलाना। औद्योगिक क्षेत्र के फेज-1 स्थित ब्लॉक एच 74 में कीटनाशक उत्पाद बनाने वाली कंपनी निमला आर्गेनिक में चोरों ने करीब चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।
कंपनी के संचालक आर के यादव ने बताया कि चोरों ने 10 किलोवाट के दो जनरेटर, पांच बड़ी मोटर, गियर बॉक्स एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह चौंकीदार ने जब घटना के विषय में बताया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले को लेकर सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कंपनी के बाहर एक रिक्शे में सामान लाद कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को ले एमजीआर इंडस्ट्रिलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने आक्रोश व्यक्त किया है और पुलिस से गश्त बढ़ाते हुए घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है।
मामले में चौंकी प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि घटना को लेकर एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर मामले का शीध्र खुलासा कर दिया जायेगा।
6 Comments