News
किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनानें को एकलव्य साथियों सहित गांव गांव जाकर किसानों को कर रहे हैं जागरूक
हापुड़(अमित मुन्ना)।
अगामी पांच सितम्बर को मुजफ्फरनगर में होनें वाली किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनानें के लिए युवा नेता एकलव्य सहारा जनपद के गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक कर रैली में सम्मिलित होनें का आवाहन कर रहें हैं।
युवा नेता एकलव्य सहारा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाएं गए कृषि बिल किसानों के लिए हानिकारक हैं। सरकार को इन्हें तुरन्त वापस लेना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने गढ़ के गाँव सादुलपुर मुरादपुर पावटी, मानक चौक और अखापुर के किसानों से आगामी 5 सितंबर की मुज़फ्फरनगर किसान महापंचायत को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया ।
3 Comments