किसान मजदूर बाल कल्याण महिला सेवा समिति ने मनाया होली उत्सव

हापुड़ । किसान मजदूर बाल कल्याण महिला सेवा समितिरजि के तत्वाधान में राजेन्द्र सिंह के आवास पर गढ़ चूंगी देवनंदिनी अस्पताल के निकट होली मिलन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन देवेन्द्र विमल व अध्यक्षता सरदार राजेन्द्र सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में समिति के सभी पदाधिकारीनाग उपस्थित रहे जिसमें में मुकेश त्यागी स सचिव अनिल गुप्ता राष्उपाध्यक्ष मन्त्री शाहीन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशेष त्यागी ने होली के पावन पर्व को आरचारे से मनाने व जुम्मे को ध्यान में रखकर होली केरंग खेलनेव किसी भी समुदाय को ध्यान में रखकर होली खेलने को बताया। और सभी को होली के पावन पर्व की सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में पुष्या वर्मा पुष्पा गुप्ता नः अण्णा गुप्ता व सीमा तनेजा, शेरसिंहजी व एड० हिमांशु राजर्सि है तथा मा० रोहताश कुमार, बलबीर जी आदि उपस्थित रहे। ‘