News
किसान दिवस आयोजित,गंगा एक्सप्रेस पर अन्डर पास बनवाने,धान केन्द्रों व तालाब आदि सहित समस्याओं को रखा भाकियू नेताओं ने,एसडीएम ने दिए समाधान के निर्देश
हापुड़। कलेक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस पर भाकियू नेताओं ने गंगा एक्सप्रेस पर अन्डर पास बनवाने,धान केन्द्रों व तालाब आदि सहित अन्य समस्याओं को रखते हुए समाधान की मांग की,जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में डिप्टी कलेक्टर सुनिता सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना। किसान नेता दिनेश खेडा ने. धान कय केन्द्रो के बारे में जानकारी मांगी , देवेन्द्र सिंह बाना ने गंगा एक्सप्रेस पर अन्डर पास बनवाने, कृषक रामकुमार त्यागी द्वारा असौडा ग्राम में तालाब किनारे सड़क का निर्माण की समस्या रखी।डिप्टी कलेक्टर ने समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया।
6 Comments