किसान को गोली मारनें का खुलासा: डरानें के लिए 50 हजार रुपए सुपारी देकर किसान पर चलवाई थी गोली , तीन गिरफ्तार
एनबीटी न्यूज, हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर बाईक सवार किसान को गोली मारकर घायल करनें वालें तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तंमचा,बाईक व अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम भैना निवासी 50 वर्षीय संजीव कुमार (58) और मुकेश शर्मा (44) अपनी मोटरसाईकिल से बुधवार की देर शाम जखैडा से भैना जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात लोगों ने संजीव को गोली मार दी। जहां गम्भीर हालत के चलते घायल को मेरठ रैफर कर दिया गया। मामला जमीन के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जमीनी विवाद में सुपारी लेकर किसान को गोली मारनें वालें तीन बदमाशों सिम्भावली के गांव खड्या नियाजपुर निवासी
दीपक उर्फ दीपेश , बाबूगढ़ निवासी मोहित उर्फ चीमा व
ग्राम जखैड़ा थाना बहादुरगढ़ निवासी राजू उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशादेही से तंमचा , पल्सर बाइक, होण्डासिटी कार व 2 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, बुलन्दशहर व हापुड़ में चोरी, हत्या, लूट एवं आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश राजू ने अपने साथी के साथ मिलकर पीडित को डराने के लिए अभियुक्त दीपक व मोहित को 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी।