किसान के बेटे लाए यूपीएससी में 572वीं रैंक, बधाई देने वालों की लगी भीड़


हापुड़।
गांव सबली के रहने वाले एक किसान के पुत्र ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली है। इस परीक्षा में उनकी रैंक 572वीं आई हैं। जिसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का घर पर तांता लग रहा है।

गांव सबली निवासी ओमदत्त त्यागी किसान है। उनके पुत्र मनुप्रिय त्यागी काफी होनहार छात्र रहे हैं। मनुप्रिय ने मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई आईआईटी धनबाद से की। जहां से ओएनजीसी कंपनी में उनका प्लेसमेंट हो गया, लेकिन उन्होंने नौकरी नहीं की और यूपीएससी की परीक्षाओं की तैयारियों को शुरू कर दिया। वर्ष 2021 में इंटरव्यू तक वह पहुंचे और कड़ी मेहनत के दम पर अब सफलता हासिल की है। मनुप्रिय त्यागी की यूपीएससी आल इंडिया में 572वीं रैक आई है। उनकी इस सफलता पर परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। उन्हें बधाई देने वालों में एडवोकेट हरेंद्र त्यागी, नरेंद्र मान, मुकुल त्यागी, डाक्टर राकेश कुमार, ओमेंद्र भट्टे वाले, सोमदत्त त्यागी, राजकुमार शर्मा, संतोष शर्मा, सुजीत, प्रशांत त्यागी आदि रहे।

Exit mobile version