News
किसान के घर में लाखों रूपए के ज़ेवरात व नगदी चोरी
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के गांव बागड़पुर में किसान के मकान में कूमल कर चोरों ने लाखों कीमत के गहने व नकदी चोरी कर ली। पीड़ित किसान ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
किसान जबर सिंह ने बताया कि गांव में उनके बराबर-बराबर में दो मकान बने हुए हैं। 26 अप्रैल की रात परिजनों के साथ एक ही मकान में सोया हुआ था। वहीं दूसरे मकान के हिस्सा खाली पड़ा था। इसी बीच रात में चोरों ने मकान में कूमल किया और घर में प्रवेश कर गए। घर में रखे संदूक और सैफ खंगालकर उनमें रखी नकदी और गहने चोरी कर ले गए।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
11 Comments