किसानों की मौतों के विरोध में कांग्रेस ने किया चक्का जाम, दी गिरफ्तारी
आज प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देश पर जनपद हापुड़ के कांग्रेसियों ने तहसील चौपले पर लखीमपुर खीरी में भाजपाई सरकार के मंत्री के बेटे द्वारा किसान भाईयों की नृशंस हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और साथ ही लखीमपुर जा रही आदरणीया प्रियंका गांधी जी को सीतापुर में गिरफ्तार करने की निंदा की व साथ ही उनको तुरंत रिहा करने की मांग की जिसके बाद पुलिस ने बलप्रयोग करके कांग्रेस पदाधिकरियों व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके पुलिस लाईन ले जाया गया ।।
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी ,हापुड़ प्रभारी शमीम अय्यूब,शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल,जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार एडवोकेट,इरफ़ान क़ुरेशी,राज गुर्जर,जलज तेवतिया,अमरजीत जंगी,विक्की शर्मा,नरेश भाटी,जितेन्द्र सिंह,मोनिका शर्मा,सविता गौतम,गौरव गर्ग,निसार खान,यशपाल गौतम,एस पी गौतम,अंकित शर्मा,चमन लाल शर्मा,डा जकरिया मन्सबी,खालिद खान आदि
7 Comments