किशोरी पर माता,पिता ,बहन को खानें में जहर देनें का आरोप ,हालत गंभीर
हापुड़। सिंभावली के एक गांव निवासी ग्रामीण ने गांव के ही एक युवक पर उसकी छोटी बहन को डरा धमका कर खाने में जहरीला पदार्थ मिलवाने का आरोप लगाया है। जिसके सेवन से उसके माता-पिता और एक बहन गंभीर हालत में मेरठ के अस्पताल में भर्ती हैं।
पीडि़त ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 14 मार्च को वह अपने एक दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए मेरठ गया हुआ था। इस दौरान घर पर उसके माता-पिता और दो बहनें मौजूद थीं। पीडि़त का कहना है कि रात करीब नौ बजे वह घर लौटा। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद उसकी मां ने दरवाजा खोला, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। युवक ने बताया कि घर के अंदर जाकर देखा तो उसकी एक बहन, पिता और माता तीनों बेहोशी की हालत में थे, जिनके मुंह से झाग निकल रहे थे।
इस संबंध में उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। तभी से उनका उपचार मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा है। 15 मार्च को अस्पताल से घर आने के बाद उसने अपनी 16 वर्षीय छोटी बहन से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया कि गांव के ही रहने वाले फैसल ने कुछ दिन पहले उसे एक मोबाइल दिया था, जिसके जरिए वह उससे बात करती थी।
अब उसने बात करने से इन्कार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे एक पाउडर देकर घरवालों के खाने में मिलाने को कहा। ऐसा न करने पर उसने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी के डर से उसने खाने में पाउडर मिला दिया। जिसके बाद परिजनों की तबियत बिगड़ गई। पीडि़त ने आरोपी को नामजद करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी देना समेत अन्य धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।
6 Comments