किराना मर्चेन्ट एसोसियेशन ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस ,किया ध्वाजारोहण
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
किराना मर्चेंट एसोसियेशन के द्वारा आजादी का 75 वाँ अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाते हुए ध्वाजारोहण किया गया।
मंडी पाटिया स्थित मंदिर श्री खाटू श्याम जी के बाहर एसोसियेशन के वरिष्ठ सरक्षक राजेन्द्र पंंसारी के द्वारा ध्वजारोहण किया।
एसोसिएशन के मंत्री सौरभ गोयल के द्वारा सभी को शुभकामनाएं दी गई।
गोयल ने कहा कि आजादी मिलती नही, बल्कि उसे छीननी पड़ती है। आजादी की सेवा को पहला सैनिक होने से बड़ा कोई गौरव कोई सम्मान – ही हो सकता
नेता प्रमोद दीवान ने कहा कि यह आजादी तो किसी नेता से ही अधिक
देश के क्रान्तिकारी की वजह से मिली है।
बिजेंद्र पंसारी ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रधान राकेश सिंहल ने कहा की एसोसिएशन इस महोत्सव को इस वर्ष की भांति हर वर्ष बड़े चाव से मनाया करेगी।
इस मौकें पर विपिन अग्रवाल, हिमांशु गोयल, अमित जिदल रमेश अजराडे वाले, गुमेश चौकशयन, जल, राजेश ग कपिल अरवाल, मोनू मुरारी, भूणीत सिहंट, नवीन गोयल, गोहित सिहं, लजैन, प्रदीप वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
8 Comments