किराना मर्चेंट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की परिचय बैठक संपन्न,विजेंद्र पंसारी को व्यापारी गौरव सम्मान से किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। किराना मर्चेंट एसोसिएशन हापुड़ की पदाधिकारियों एवं सदस्य कार्यकारिणी की एक मीटिंग प्रधान राकेश सिंघल की अध्यक्षता मे सिटी हार्ट रेस्टोरेंट मे आयोजित हुई।
बैठक में नव निर्वाचित कमेटी का परिचय हुआ। मन्त्री सौरभ गोयल एवं कोषांध्यक्ष अंकुर कंसल एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा एसोसिएशन के सभी चारों संरक्षक प्रभात अग्रवाल , प्रमोद दीवान , राजेंद्र पंसारी, सुभाष सिंघल , उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र पंसारी को व्यापारी गौरव सम्मान पत्र देकर एवं शॉल औढाकर सम्मानित किया गया।
उप मन्त्री मुकेश चौकडायत एवं गर्व सिंघल ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सौरभ गोयल,राजेश गर्ग, विपिन अग्रवाल, अमित जिंदल, ब्रजमोहन जिंदल,हिमांशु गोयल,राहुल जैन, नीरज गुप्ता, संजीव sk,कपिल गुप्ता, अतुल सिंघल, अजय झाड़ू वाले आदि लोग उपस्थित रहे!
8 Comments