किराना मर्चेंट एसोसिएशन की बैठक में बोलें खाघ अधिकारी-नहीं होगा व्यापारियों का उत्पीड़न
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
खाद्य विभाग एवं औषधि प्रशासन के
सहायक आयुक्त महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग द्वारा किसी भी हालत में.व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होनें दिया जायेगा। व्यापारी भी जनता को शुद्ध सामान बेचें। मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्रीवस्तव यहां किराना मर्चेंट एसोसिएशन की एक बोर्ड बैठक को सम्बोधित कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार का भी निर्देश हैं कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी हालत में.ना हो सकें।
किराना व्यापारियों ने सहायक आयुक्त महेंद्र कुमार श्रीवास्तव का फूल माला एवम चादर पहनाकर स्वागत किया ।
एसोशिएशन के प्रधान राकेश पंसारी. व मंत्री सौरभ गोयल ने
अधिकारियों के सामनें उत्पीड़न की
कुछ समस्याएं रखी , जिनका अधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौकें पर प्रधान राकेश सिंह ,मंत्री सौरभ गोयल संरक्षक विजेंद्र पंसारी एवम प्रमोद दीवान एवं हापुर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमन गुप्ता एवं अशोक बबली समाजसेवी एवं उद्यमी कपिल एसएम एवं दीपांशु गर्ग राकेश अजराड़ा आदि उपस्थित थे
11 Comments