किरकिरी : डायल -112 गाड़ी बनी धक्कामार वाहन, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

किरकिरी : डायल -112 गाड़ी बनी धक्कामार वाहन, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में
पुलिस की डायल-112 की गाड़ी अचानक बंद पड़ गई। बुलंदशहर रोड स्थित सोना पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा।

किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। जब धक्का लगाने से गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई, तो पुलिसकर्मियों को मैकेनिक बुलाना पड़ा। मैकेनिक की मदद से गाड़ी चालू हुई और पुलिसकर्मी वहां से रवाना हुए।

इस घटना ने लोगों में चर्चा छेड़ दी है। लोगों का कहना है कि जिस डायल-112 को आपातकालीन स्थिति में लोगों की मदद के लिए शुरू किया गया था, वह खुद सहायता का मोहताज है।

Exit mobile version