हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर के नक्का कुंआ मंदिर परिसर में हिंदु युवा वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर कारसेवकों को सम्मानित किया गया। रविवार को हिंदु युवा वाहिनी के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में कार्यकारिणी द्वारा उन सभी कारसेवकों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अयोध्या जाकर कार सेवा में भाग लिया था। संघ के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने इन सभी कारसेवकों को संगठन के प्रदेश मंत्री नागेन्द्र तौमर ने सुशील बंसल, प्रवास चंद पुष्पक, सुनील गोयल, बब्बलू बंसल, डा हर्षवर्धन, राकेश रस्तौगी,अधिवक्ता बीबी गर्ग, रमाकांत, राजेश, प्रदीप, संजय सुरेश, विजय मोहन, रामौतार गर्ग, हरीश चंद आर्य, शशिकांत आर्य, लक्ष्मण, सुरेंद्र, मुनेंद्र, सतवीर सिंह चेतराम स्वरुप आदि सेवकों को पुष्पमाला पहनाकर तथा भगवा अंगौछा इनके गले में डाल कर को सम्मानित किया। प्रदेश मंत्री नागेन्द्र तौमर ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया गया कि नगर तथा क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा विषम परिस्थितियों में संघर्ष किया गया था। अयोध्या में भूमि पूजन हम सबके लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। मंदिर निर्माण की दिनांक इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा। वहीं समाज सेवी पंकज लोधी ने प्रदेश मंत्री नागेन्द्र तौमर को ज्ञापन देकर टोल को नगर पालिका की सीमा से हटवाने के लिए मांग करते हुए प्रधानमंत्री तक ज्ञापन पहुंचने की अपील की। इस दौरान दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।