कार सवार युवकों ने नशें में बुग्गी में मारी टक्कर,6 घायल ,कार छोड़ हुए फरार
हापुड़।
थाना कपुरपुर क्षेत्र में मंगलवार को नशें में धुत कार सवार युवकों ने एक भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी, जिससे बुग्गी सवार 6 लोग घायल हो गए। कार चालक कार छोड़ फरार हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंच गाड़ी को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को धौलाना के गांव ढ़हाना में श्यामसिंह व अन्य ग्रामीण जंगल से पशुओं का चारा लेकर वापस गांव लौट रहे थे, तभी गांव के रास्ते में शराब के नशें में धुत युवक तेज रफ्तार कार से वहां आए और भैंसा बुग्गी में टक्कर मारकर भागनें लगें और आगे जाकर गली में जा टकराएं। टक्कर से बुग्गी सवार श्याम सिंह, बहादुर,योगेश, महेन्द्र, दुष्यंत आदि घायल हो गए।
कार सवार युवक टक्कर के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच कार को अपने कब्जें में लेकर जांच शुरू कर दी।