News
कार सवार युवकों का चलती हुई कारों में हुड़दंग,स्टंट,रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल,15 हजार का चालान कटा
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230226-WA0103-1024x691.webp?resize=780%2C526&ssl=1)
हापुड़।
थाना कपूरपुर क्षेत्रान्तर्गत कार सवार युवकों का चलती हुई कारों में हुड़दंग/स्टंट/रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हापुड़ पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए 2 कारों का 15,500/-रुपये का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरूद्ध हो।
7 Comments