कार सवार बदमाशों ने छात्रा का किया अपहरण

गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी को कार सवार चार लोग अपहरण कर ले गए। परिजनों ने कार सवारों का पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ सके। इस दौरान एक आरोपी का मोबाइल मौके पर गिर गया। उसके आधार पर परिजनों ने आरोपियों को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि चार अप्रैल की सुबह वह घर के बाहर झाडू लगा रहे थे। वहीं उनकी 16 वर्ष की बेटी खड़ी हुई थी। तभी कार में सवार होकर आए चार लोग उनकी बेटी का अपहरण कर ले गए।
इस दौरान बेटी ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर वह और उनकी पत्नी कार के पीछे भागने लगे।
आरोपी वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन इस दौरान एक युवक का मोबाइल हड़बड़ी में वहीं पर गिर गया। जो उन्होंने कब्जे में ले लिया।
बताया कि जानकारी करने पर मालूम हुआ कि उसकी बेटी को जनपद अमरोहा के गजरौला निवासी रवि, श्याम सिंह, गौरव और उनका साथी अपहरण कर ले गए है। पीड़ित ने बेटी को वापस भेजने के लिए
कहा, लेकिन आरोपियों ने मना कर दिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों व किशोरी की तलाश की जा रही है।