कार व बाईक की हुई जबरदस्त टक्कर,बाईकसवार दंपत्ति व उनके पुत्र की मौत,पुत्री गंम्भीर रुप से घायल
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बुद्धवार शाम को दो कारों की टक्कर में एक कार गलत दिशा में आकर बाईक से जा टकराई, जिससे बाईकसवार दंपत्ति व उनके पुत्र की मौत हो गई, जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी अवधेश शर्मा अपनी पत्नी रजनी व पुत्र हर्ष ,पुत्री गुड़िया के साथ बाईक से बुद्धवार देर शाम गंगास्नान के लिए बृजघाट जा रहे थे। ,तभी नेशनल हाईवें-9 पर मंड़ी के निकट तेज गति से
आती कार ने बाईक
टक्कर मार दी। जिससे दंपत्ति व उनके पुत्र
की मौकें पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री गुड़िया को गंभीर हालत में मेरठ रैफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शवों को पीएम को भिजवाया और वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू किया। घटना से मृतकों के घर व गांव में कोहराम मच गया।
9 Comments