News
कार में रखें लाखों रूपए के जेवरात व अन्य सामान लेकर ड्राइवर हुआ फरार
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का ड्राइवर कार में रखें लाखों रूपए के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया।
धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा निवासी मौहम्मद अखलाक ने बताया कि गाड़ी के ड्राईवर बागपत निवासी जाहिद ने कार में रखे पुत्री के ससुराल वालों द्वारा लाये गये बक्से मे रखे जेवर, कपड़े व मायके पक्ष के जेवर तथा कपडे वाला बक्सा चोरी कर फरार हो गया।
पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।