कार ने स्कूटी में टक्कर,20 फुट ऊंचे पुल से गिरनें से स्कूटी सवार शिक्षक की मौत,दूसरा शिक्षक घायल
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने पुल पर एक स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार एक शिक्षक की 20 फुट ऊंचे पुल से गिरनें से मौत हो गई, जबकि दूसरा शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं, जबकि मृतक के शव को पीएम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के चमरी निवासी शिक्षक
अशोक कुमार काकोडी प्राथमिक स्कूल से छुट्टी के बाद वे हापुड़ की बैंक कालोनी निवासी शिक्षक नंदकिशोर के साथ स्कूटी से हापुड़ लौट रहे थे, तभी बाबूगढ़ क्षेत्र में नये बाईपास पुल पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार अशोक कुमार 20 फुट ऊंचे पुल से नीचे गिर गए और दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भंयकर थी कि गाड़ी भी पलट गई।
टक्कर से आसपास के राहगीरों की भीड़ लग गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत की सूचना पर परिवार व शिक्षकों में कोहराम मच गया।
8 Comments