कार क्षतिग्रस्त मामले में महिला डिप्टी कमिश्नर ड्रग व उनके पति के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

, हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित एक अप्पार्टमेन्ट के बाहर रात में अपने नाबालिग बच्चें व पति को कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग दे रही महिला अधिकारी की कार की टक्कर से तीन मंहगी गाड़ियां क्षतिग्रस्त मामले में व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने महिला डिप्टी कमिश्नर ड्रग व उनके पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड़ स्थित अलकनंदा अप्पार्टमेन्ट निवासी सुशील गर्ग बताया कि अप्पार्टमेन्ट के बाहर एक महिला अधिकारी 23 जून की रात अपने नाबालिग बेटे व पति को कार ड्राइविंग की ट्रेनिंग दे रही थी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला अधिकारी की कार में बैंक गेर लगने के कारण सोसायटी के बाहर खड़ी नई मारुती ब्रेज़्ज़ा, वेगोनार व एक्सएलसिक्स क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान
ईवनिंग वॉक कर रहे बच्चे व महिलाएं बाल बाल बच गए थे।

मामले में सुशील की तहरीर पर पुलिस ने महिला अधिकारी व उनके पति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version