कार अनियंत्रित होकर रजवाहें में गिरी,तीन घायल
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में बुधवार देर रात मेरठ से धौलाना जा रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर पड़ी। चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों की मदद से पुलिस ने कार सवारों की जान बचाई। दुर्घटना में चार युवक मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मेरठ से धौलाना के गांव नंदपुर में बुधवार देर रात में जा रहे थे, तभी धौलाना पिलखुवा रोड स्थित मून वेबरेज कोका-कोला कम्पनी के समीप रजवाहे के निकट कार अनियंत्रित होकर रजवाहे में जा गिरी। चीख पुकार की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार सवारों को बचानें की कोशिश की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धौलाना पुलिस ने क्रेन की मदद से रजवाहे से कार व कार सवार युवकों को निकलवाया।
मौके पर मौजूद लोगों ने एसआई
सुशील कुमार यादव, चिंकू सैनी, सुमित यादव, अर्जुन चौधरी की सराहना की।
10 Comments