News
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का हुआ पूजा, अर्चना व हवन के साथ समापन
हापुड़। जनपद के कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला का गंगा घाट स्थित आरती स्थल पर यज्ञ का आयोजन कर समापन किया।
गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित कार्तिक मेला सकुशल संपन्न होनें पर आज प्रशासन व जिला पंचायत ने हवन व यज्ञ कर मेलें का समापन किया गया।
इस मौकें पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर जिला पंचायत अधिकारी अनिता मिश्रा उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार द्विवेदी, विधायक डा. कमल मलिक आदि ने यज्ञ में पूर्ण आहूतियां दीं।। आचार्य पंडित विनोद शास्त्री ने गंगा घाट पर यज्ञ को वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर संपूर्ण मानव समाज के जन कल्याण के लिए गायत्री मंत्रोच्चारण और महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी कराया और मेलें का समापन किया।
7 Comments