News
कार्तिक गंगा मेलें में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई – निचिकेता झा
हापुड़ । खादर मेले का औचक ढंग में दौरा करते हुए आईजी ने श्रद्धालुओं के लिए किए गए बंदोबस्त परखते हुए ड्यूटी में कोई भी लापरवाही अथवा ढिलाई बरतने वालों पर कड़ी विभागीय कार्रवाई कती चेतावनी दी।
मेरठ परिक्षेत्र के आईजी निचिकेता झा पौराणिक खादर मेला स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा बंदोबस्त का निरीक्षण किया।
उन्होंने गंगा किनारे हो रहे भूकटान की स्थिति परखते हुए अधिक गहराई वाले स्थानों पर गंगा में स्नान करने को पूरी तरह वर्जित रखे जाने का निर्देशदिया।
उन्होंने ड्यूटी में कोई भी लापरवाही अथवा ढिलाई होने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी।