कारोबारी के जुड़वा बेटों ने सीबीएसई हाई स्कूल में बनाया रिकॉर्ड,बनना चाहतें हैं इंजीनियर
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ के कारोबारी संजय गोयल के दोनों जुड़वा बेटों ने सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट में 100 व 99.80 प्रतिशत अंक लाकर सबकों चौंका दिया। परिवार व स्कूल प्रशासन में खुशी का माहौल हैं। दोनों जुड़वा भाई इंजीनियर बनना चाहते हैं।
हापुड़ के संजयविहार निवासी व कारोबारी संजय गोयल के पुत्र निपुण गोयल और निकुंज गोयल शहर के दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ में पढ़ते हैं। दोनों जुड़वा भाई हैं। दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते हैं। सीबीएसई बोर्ड के घोषित हाईस्कूल के रिजल्ट में दोनों ने कमाल कर दिया है।
निपुण गोयल ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि निकंज गोयल ने 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों के माता पिता दोनों जुड़वा भाइयो की सफलता पर काफी उत्साहित हैं। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता बिदानी ने दोनों को बधाईयां दीं। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उधर दोनों भाई इंजीनियर बनना चाहतें हैं।
3 Comments