कारगिल विजय दिवस पर हापुड़ के दो कारगिल शहीदों के नाम पर किया वृक्षारोपण
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए हापुड़ निवासी दो शहीदों के नाम पर बुद्धवार को कारगिल विजय दिवस पर विकास भवन में सीडीओ प्रेरणा सिंह ने वृक्षारोपण किया।
जानकारी के अनुसार कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीडीओ प्रेरणा सिंह द्वारा विकास भवन में दो कारगिल शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण किया गया।
भारत-पाकिस्तान के मध्य हुऐ कारगिल युद्ध में जनपद हापुड के शहीद नायक चमन सिंह निवासी ग्राम उदयपुर पोस्ट- बनखण्डा ने कारगिल हिल पर दिनांक 13 जून 1999 को पाकिस्तान की सेना के छक्के छुड़वाते हुऐ अपना जीवन का देश के लिये बलिदान दिया तथा शहीद लांस नायक सतपाल सिंह निवासी ग्राम लुहारी पोस्ट गढ़मुक्तेश्वर ने दिनांक 28 जून 1999 को पाकिस्तान की सेना से लड़ते हुऐ देशहित मे अपना जीवन का बलिदान दिया।
इस अवसर पर लेठकर्नल विवेक सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, पूर्व वायु सेनाधिकारी मनवीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बन्धु कैप्टन राजेश चौधरी, अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, कैप्टन गोपीचन्द, राम सैनी, ओमप्रकाश, महीपाल सिंह, हवलदार शाहिद, अजब सिंह, आदिल, रतनपाल सिंह, गजबीर सिंह आदि मौजूद थे।
7 Comments