कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न होने पर व्यापारियों ने किया एसपी को सम्मानित, कांवड़ में एसपी ने की थी अच्छी व्यवस्था -अमन गुप्ता,दीपांशु गर्ग
हापुड़ । जनपद में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम ल सकुशल कांवड़ यात्रा संपन्न करवानें के लिए हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एसपी दीपक भूकर को बुका देकर सम्मानित किया।
व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा में पुलिस के बेहतर इंतजाम से कांवड़ यात्रा काफी सुविधा जनक व शांति पूवर्क संपन्न रहीं।
महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि इस बार पुलिस ने भी कांवड़ियों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी। कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की तो कही फल बांटे। कांवड़ कैंपों में जाकर कांवड़ियों का हालचाल जाना और व्यवस्था भी परखी। पुलिस कार्य काफी सराहनीय रहा।
युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपांशु गर्ग ने कहा कि एसपी दीपक भूकर की मेहनत व अच्छे इंतजार से कावडिय़ों की यात्रा सकुशल संपन्न हुई। व्यापारियों ने एसपी दीपक भूकर को बुका देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपांशु गर्ग, कपिल एसएम आदि मौजूद थे।
6 Comments