कांग्रेस से सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिए लोगों ने किया आवेदन
हापुड़। शनिवार को राजीव विहार निवासी पिंटू गौतम शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के रेवती कुंज स्थित कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड नंबर 15 से सभासद पद पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किया हैं। उन्होंने कहा हैं कि राहुल गांधी जी जिस तरह से देश में नफरत को मिटाने के लिए “भारत जोड़ो पदयात्रा” निकाल रहे हैं उस पदयात्रा से प्रभावित होकर वे कांग्रेस से जुड़कर पार्टी के चुनाव चिन्ह पर वार्ड नंबर 15 से सभासद के पद पर चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं। उन्होंने कहा हैं कि दक्षिण भारत में कांग्रेस की “भारत जोड़ो पदयात्रा” को जबरदस्त समर्थन मिल रहा हैं इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को देखने पर पता लग रहा हैं। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी ने जब से एक दलित वर्ग से गरीबी में पले नेता आदरणीय मलिकार्जुन खरगे जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया हैं तब से दलित समाज से आने वाले लोगों का नजरिया कांग्रेस के प्रति बदला हैं और संगठन से निरंतर जुड़ रहा हैं। तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी जी की “भारत जोड़ो पदयात्रा” से प्रभावित होकर भी लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा हैं कि दलित समाज का एक बड़ा वर्ग जो पहले कांग्रेस का परंपरागत वोट हुआ करता था, आज वह वर्ग वापिस कांग्रेस से जुड़ने के लिए तैयार हैं। इस दौरान विक्की शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहें।
9 Comments