कांग्रेस भारत को टूटने नहीं देगी-नसीमुद्दीन सिद्दीकी ,निकाय चुनावों में मिलेंगी जीत
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे हापुड़.
हापुड़ पहुंचने पर नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से जोरदार स्वागत, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने निकाली बाईक रैली.
सिद्दीकी संगठन की मजबूती और नगर निकाय चुनाव के संबंध में बैठक के लिए पहुंचे थे हापुड़.
हापुड़। सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी हापुड़ पहुंचे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी के हापुड़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरठ रोड स्थित मिशन स्कूल के पास एकत्रित होकर उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन और कांग्रेस के सिंबल पर नगर निकाय चुनाव का आवेदन करने वाले शहर के वार्डों के प्रत्याशी गण अपने अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ “स्वागत समारोह” स्थल पर पहुंचे और नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी का फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान नगर निकाय चुनाव के आवेदनकर्ताओं के समर्थकों ने अपने प्रत्याशी की तख्ती हाथों में लेकर जमकर उनके समर्थन में नारेबाजी की और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के काफिले में शामिल होकर सैकड़ों की संख्या में बाईकों के साथ कांग्रेस का झंडा लहराते हुए तहसील चौराहे से होते हुए बुलंद शहर रोड स्थित आईएमआईटी कॉलेज में पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन की मजबूती और आगामी नगर निकाय चुनाव के संबंध में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वार्ड के आवेदनकर्ताओं के साथ बैठक की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपाई परेशान हैं। गांधी परिवार ने अध्यक्ष पद त्यागकर एक दलित समाज के बेटे को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत को टूटने नहीं देगी। सिद्दीकी जी ने नगर निकाय चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए भी कहा।
इससे पूर्व नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता भी ली। जिन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी आपको हापुड़ शहर के सभी 41 वार्डों से सीट निकाल कर देगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी, पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार गोयल, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जकारिया मनसबी, शमीम अय्यूब उझारी, डॉक्टर इरशाद अहमद, डॉक्टर वीसी शर्मा, आशाराम शर्मा, राहुल शर्मा, अनूप कर्दम, हाजी नूर इलाही, धर्मेंद्र कश्यप, अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, सचिन कुमार, धर्मेंद्र कश्यप, भरतलाल शर्मा, मुकीम खान, गौरव गर्ग, रिजवान कुरैशी, निसार खान, सरफराज अहमद, असलम सैफी, रामप्रसाद जाटव, जस्सा सिंह, खालिद खान, कुसुमलता, सविता गौतम, सेंसरपाल सिंह, शादाब सैफी, रघुवीर सिंह, सुखपाल गौतम, कुलदीप शर्मा, शौकीन, हसन आतिफ, यशपाल सिंह, नरेश कुमार भाटी, सतीश शर्मा, जलज तेवतिया, ऐजाज अहमद, गुलफाम कुरैशी, आईसी शर्मा, दीपक मोघे, जितेंद्र अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, देवेंद्र कुमार, विनोद कर्दम, मदन सिंह चौहान, मोइनुद्दीन आरिमा, खुदनूद, मनोज कौशिक सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहें।
5 Comments