कांग्रेस ने मनाया दलित सम्मान दिवस, प्रदेश सरकार के खिलाफ लगाए नारे
योगी सरकार में दलित हैं असुरक्षित- नरेश भाटी
दलितों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस- गजराज सिंह
हापुड़। कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिला हापुड़ के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने दलित सम्मान दिवस मनाया और नगरपालिका स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा से लेकर मेरठ तिराहे पर स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा तक पैदल यात्रा निकाली।
इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार दलित विरोधी हैं। भाजपा सरकार में आये दिन दलित माताओं, बहनों एवं भाइयों पर हमले होते रहते हैं, कहीं बलात्कार की घटनाऐं हो रही हैं तो कहीं उनकी हत्या की जा रही हैं और दूसरी तरफ उनके घर-मकान गिरा दिये जा रहे हैं, उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। कानून व्यवस्था का खुला उल्लंघन इस सरकार में हो रहा हैं। अनुसूचित विभाग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश भाटी ने कहा कि देश एवं प्रदेश की इस निर्दयी सरकार में कानून की धज्जियां उडाते हुए खुद सरकार एवं उसमें बैठे उनके सरपरस्त लोग खुलेआम दलित वर्ग पर हिंसा कर रहे हैं। आजमगढ़ में दलित प्रधान पर जबरदस्ती पुलिस उत्पीड़न किया गया, चंदौली में दबंगो द्वारा दलित परिवार का घर जला दिया गया, कानपुर में जाति पूछकर दलित भाईयों एवं उनके परिवार वालों को मारा पीटा जाता हैं, सहारनपुर में दलित युवक की जबरदस्ती मूंछ कटवा दी गयी, गोरखपुर में एक सरकारी दलित कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती हैं, हमीरपुर के मौदहा कोतवाली में दलित आरोपी की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो जाती हैं। ऐसी न जाने कितनी घटनाऐं प्रतिदिन दलित वर्ग के साथ हो रही हैं, जिसकी शासन एवं प्रशासन में बैठे लोग कोई सुध नही ले रहे हैं और कानून व्यवस्था का डर ही खत्म हो गया हैं। आज ही के दिन डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू जी ने कैबिनेट में नाम प्रस्तावित किया था और 15 अगस्त 1947 को बाबा साहब ने कानून मंत्री का कार्यभार सम्भाला था। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अभिषेक गोयल, कांग्रेस अनुसूचित विभाग की प्रदेश महासचिव सविता गौतम, सेवादल के शहर मुख्य संगठन निखिल वत्स, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मंसबी, अनुसूचित विभाग के शहर अध्यक्ष देवेंद्र जाटव, पिलखुवा के पूर्व शहर अध्यक्ष मदन चौहान, एडवोकेट सविता गौतम, शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, पूरन मल, अनुसूचित विभाग के जिला उपाध्यक्ष जस्सा सिंह, सलेक चंद, धर्मेंद्र कश्यप, सुखपाल गौतम, ओबीसी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष गुलफाम कुरैशी, तारेश्वर त्यागी, फुरकान राणा, अशोक मुर्गे वाले, शाइस्ता, सेंसरपाल सिंह, आईसी शर्मा, धरमपाल जाटव, कुसुमलता, महिला शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा, पूर्व सभासद सुशील शास्त्री, फिरोज कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
5 Comments