कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापिस लिए जाने और मामले की न्यायिक जांच हेतु कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना,सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
कांग्रेसी नेताओं और उनके समर्थकों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापिस लिए जाएं और मामले की न्यायिक जांच कराई जाएं – कांग्रेस
हापुड़। कांग्रेस जनों ने दिल्ली रोड स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह धरना 25 सितंबर को प्रतापगढ़ के सांगीपुर में “गरीब कल्याण मेले” में सम्मिलित होने गई उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता व स्थानीय विधायक आराधना मिश्रा मोना,पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी एवं उनके समर्थकों के ऊपर प्रशासन व योगी सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों को वापिस लेने हेतु किया गया। इसके पश्चात कांग्रेस जनों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा अपनी केंद्र व प्रदेश सरकार के कारनामों को छिपाने के लिए कांग्रेसी नेताओं और उनके समर्थकों पर झूठे,बेबुनियादी एवम् घृणित कृत्यों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा हैं ताकि कोई भी भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास न कर सकें। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार की इस हठधर्मिता की जितनी भी भर्त्सना की जाएं कम होगी। कांग्रेस पार्टी भाजपा के इस आचरण की कड़ी से कड़ी निन्दा करती हैं और मांग करती हैं कि कांग्रेसी नेताओं व उनके समर्थकों पर लगाए गए झूठे व बेबुनियादी आरोपों में दर्ज मुकदमें तत्काल वापिस लिए जाएं और इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाएं।
धरना देने व ज्ञापन सौंपने वालो में नरेश कुमार भाटी,देवेंद्र कुमार,रघुवीर सिंह,दीपक अत्रे,ज्ञानेंद्र गुप्ता,राज सिंह गुर्जर,प्रदीप नागर,प्रशांत शर्मा, इरफान कुरैशी,एजाज अहमद,जकारिया मनसबी,शगुफ्ता राणा,दीपक मोघे,सतीश शर्मा,पवन शर्मा,मुकेश कौशिक,राहत कादिर, गौरव गर्ग,तारेश्वर त्यागी,जलज तेवतिया,विकास त्यागी,जावेद चौधरी, सुखपाल गौतम, रविंद्र गुर्जर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
9 Comments