कांग्रेस द्वारा बुलन्दशहर व अमरोहा का कोडिनेटर बनाए जाने पर पूर्व विधायक गजराज सिंह व अभिषेक गोयल का कांग्रेसियों ने किया सम्मान

हापुड़। हापुड़ शहर के पूर्व विधायक गजराज सिंह को बुलन्दशहर का व कांग्रेस कमेटी हापुड़ के पूर्व नगर अध्यक्ष आदरणीय अभिषेक गोयल को अमरोहा जिला कोडिनेटर बनाये जाने के उपलक्ष में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी के कार्यालय निकट भैरों मन्दिर दिल्ली रोड पर स्वागत समारोह रखा गया जिसमें पूर्व विधायक गजराज सिंह एवं पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल को कोऑर्डिनेटर बनने पर उनका वहा उपस्थित सभी कांग्रेस के कार्यकताओं ने फूल मालाओं से हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें हार्दिक बधाई हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा शीर्ष नेतृव का हार्दिक आभार, व्यक्त किया ।
प्रोग्राम में उपस्थित जिला अध्यक्ष राकेश कुमार त्यागी शहर अध्यक्ष इरफान अहमद कुरैशी विक्की शर्मा भागीरथ उर्फ भरतलाल शर्मा गोपाल भारती श्रीमती कुसुमलता श्रीमती सविता गोतम निसार रजत शर्मा पठान ख़ान राहुल शर्मा सुबोध शास्त्री एजाज अहमद अरविंद शर्मा संदीप सिंह जलजतेलतिया चौधरी खुशनूद कंयूम सलमानी पिलखुआ आस मोहम्मद पिलखुवा मुजम्मिल महोम्मद सद्दाम महोम्मद फरदीन आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे