कांग्रेसियों ने लखीमपुर खीरी के किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में व मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर मौन व्रत रखकर किया प्रदर्शन
हापुड़.। नगर पालिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक धरना जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी की अगुवाई में दिया जिसमें हाल ही में लखीमपुर खीरी में भाजपा के एक मंत्री के बेटे द्वारा किसानों की निर्मम हत्या उन पर गाड़ी चढ़ा कर की गई परंतु अभी तक सरकार ने मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की क्योंकि जब तक मंत्री अपने पद पर हैं किसानों को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी ने प्रण लिया है जब तक किसानों को इंसाफ नहीं मिलता तब तक कांग्रेस पार्टी चैन से नहीं बैठेगी उसी क्रम में आज पूरे उत्तर प्रदेश में अहिंसा के पथ पर चलते हुए मौन व्रत रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और साथ ही जब तक तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं होते कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी ।।
जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा जबसे देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आयी है ऐसा लगता है की दोबारा से अंग्रेजों का जमाना लौट आया हो ना तो किसी को अपनी बात कहने का अधिकार रह गया है और ना ही सरकार की किसी गलत नीति का विरोध करने का और यह बात लखीमपुर काण्ड से साबित भी हो गयी जब किसानों ने शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तभी पीछे से मंत्री के बेटे ने उनपर गाड़ी चढाकर शहीद कर दिया और हद तो तब हो गयी जब सरकार बजाये किसानों के मरहम लगाने के आरोपियों को बचाती दिखी और विपक्ष के नेताओं को वहां जाने से रोकती दिखी अब समय आ गया है जनता को निर्णय लने का की उनको जनता को कुचलने वाली सरकार चाहिये या उनके बचाव में खड़ी होने वाली सरकार चाहिये ।।।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा आजादी से लेकर आज तक कोई भी धरना इतना लम्बा नही चला जब भी देश में कोई धरना या विरोध प्रदर्शन होता था तो सरकार उसका संज्ञान लेती थी और उनसे बात करके समाधान करती थी और जल्द से जल्द उसको खत्म करवाती थी परंतु जबसे केन्द्र और प्रदेश में भाजपा सरकार बैठी है इस मौके पर अमित अग्रवाल, सतीश शर्मा,इरफान कुरेशी, अरविंद शर्मा,एजाज अहमद,मुकेश कौशिक, आकाश त्यागी, जलज तवेतिया,अमरजीत जंगी,शगुफ्ता राणा,विनोद पंडित,ज्ञानेंद्र गुप्ता,राजकुमार जौहरी, राहत चौधरी, उपेंद्र यादव,दीपक आत्रेय,महेंद्र त्यागी,तारकेश्वर,विशाल शर्मा आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे
6 Comments