fbpx
ATMS College of Education
News

कांग्रेसियों ने मनाई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती

हापुड़। रविवार को शहर कांग्रेस जनों ने गढ़ रोड स्थित गुरु रविदास जी के मंदिर में जाकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि संत रविदास जी बहुत ही दयालु और दानवीर थे। उन्होंने अपने दोहों व पदों के माध्यम से समाज में जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता पर बल दिया और मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी थी। संत रविदास ने कहा हैं कि जो व्यक्ति गलत काम करता है वो नीच होता है। कोई भी व्यक्ति जन्म के हिसाब से कभी नीच नहीं होता।

ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर जकरिया मनसबी ने कहा कि संत रविदास जी ने अपनी कविताओं के लिए जनसाधारण की ब्रजभाषा का प्रयोग किया है। साथ ही इसमें अवधी, राजस्थानी, खड़ी बोली और उर्दू-फारसी के शब्दों का भी मिश्रण है। रविदास जी के लगभग चालीस पद सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रंथ ‘गुरुग्रंथ साहब’ में भी सम्मिलित किए गए है।
इसके पश्चात शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल सहित समस्त कांग्रेस जन “संत शिरोमणि रविदास समिति” द्वारा आयोजित की गई शोभा यात्रा में शामिल हुए और संत रविदास जी का आशीर्वाद लिया।
जयंती मनाने वालो में विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिला चेयरमैन रघुवीर सिंह, डॉक्टर वीसी शर्मा, वाई के शर्मा, सीमा शर्मा, राहुल शर्मा, गौरव गर्ग, सचिन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, कुसुम लता, हरीश गर्ग, पूजा रानी, मेजर शौकीन चौधरी, सुबोध शास्त्री, निसार खान, भरतलाल शर्मा, देवेंद्र कुमार, यशपाल सिंह ढिलौर, सुरेंद्र सिंह, विनोद कर्दम, कमल किशोर, सुखपाल गौतम, कुलदीप सिंह, अतिकुर रहमान सैफी, सुदेश कुमार, चरण सिंह आदि लोग मौजूद रहें.!

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page