News
कलेक्शन एजेंट से लूट के दो आरोपी पुलिस की गोली से हुए घायल ,गिरफ्तार,2.50 लाख हुए बरामद
हापुड़।
थाना कपूरपुर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड हुई है, जिसमें दो बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से तंमचा , पल्सर बाइक एवं 2,51,360 रुपये नकदी लूट से सम्बंधित बरामद हुई है।
सीओ वरूण मिश्रा ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सन्नी उर्फ सलीम व पन्ना उर्फ गुड्डू उर्फ नसीर बताया है, जो 20 सितम्बर की रात्रि में थाना कपूरपुर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना में वांछित थे। बदमाश से लूट के 2.50 लाख रूपयें व बाईक बरामद हुई हैं।
9 Comments