कलेक्ट्रेट पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं ने किया प्रदर्शन
हापुड़- भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व
आशाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।
जिसके उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 13 सूत्रीय मांग पत्र
डिप्टी कलेक्टर प्रहलाद सिंह को सौंपा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गये मांग पत्र में कहा
कि आंगनगाडिय़ों को मानदेय बढ़ाया जाये,पटरी रेहड़ी दुकानदारों को समुचित
स्थान देने,उनका उत्पीडऩ बंद करने,ई-रिक्शा,आटो को स्टैंड देने,कृषि
ग्रामीण एवं दिहाड़ी मजदूरों का पारिश्रमिक तय करने,संविदा,निविाद सफाई
कर्मचारियों को नियमित कर वेतन 18000 रुपये करने,संविदा कर्मियों की
नियमावली बनवाने,मिड डे मिल कर्मचारियों का मानदेय 10 हजार रुपये
करने,पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह
राणा,योगेन्द्र,राजकुमार,देवेन्द्र,राधा,विमला,नीतू,ललिता आदि उपस्थित
थे।
3 Comments