करवाचौथ पर सुसराल ना जानें से क्षुब्ध पति ने काटी पत्नी की गर्दन,हालत गंभीर
हापुड़ । थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी सुसराल पहुंच पत्नी को घर चलनें को कहा, ना जानें से छुरें से पत्नी की गर्दन काट फरार हो गया। पत्नी को गंभीर हालत में मेरठ में रैफर किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैडा रहमतपुर में 13 अक्टूबर की सुबह दीवार फांदकर ससुराल में उसका पति आया और गर्दन पर छुरी चलाई ही थी कि पत्नि की आंख खुल गई।
और चीख पुकार हुई ।
बताते चलें कि गांव जखैडा रहमतपुर की बेटी स्याना बुलंदशहर के भर्रा गांव में शादी हुई थी लेकिन पति की हरकतों और ससुराल के रवैए से करीब डेढ वर्ष से अपनी बूढ़ी विधवा दादी मूर्ति के पास मायके में रह रही हैं। यहां भी उसका पति उसे चैन नहीं लेने दे रहा ।
रात में ससुराल पहुंचा और पत्नी पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला किया ही था कि उसकी आंख खुल गई और गर्दन कटने से बच गयी।
घटना की सूचना पर थाना बहादुरगढ़ प्रभारी आशीष कुमार पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल घायल को निकट अस्पताल भर्ती किया जिसके बाद गंभीर हालत के चलते मेरठ रैफर कर दिया ।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हालत में सुधार है। आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।
5 Comments