कम्पोजिट स्कूल में छात्रों द्वारा झाड़ू लगाने पर एबीएसए द्वारा मांगा गया स्कूल इंचार्ज से स्पष्टीकरण
धौलाना। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूलों को चमका कर छात्र-छात्राओं का भविष्य सुधारने के लिए शिक्षा विभाग को दिशा-निर्देश जारी किया था, लेकिन क्षेत्र के कुछ स्कूल अभी भी सरकार के निर्देशों की वादा खिलाफी कर रहे हैं।
धौलाना ब्लॉक के अंतर्गत गांव बीघेपुर उर्फ कृपानगर में स्थित कम्पोजिट स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा झाड़ू लगाने का संज्ञान लेकर एबीएसए ने स्कूल इंचार्ज से स्पष्टीकरण मांगा है और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। जिसके बाद स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक धौलाना ब्लॉक के गांव बीघेपुर उर्फ कृपानगर में स्थ्ज्ञित सरकारी स्कूल में बुधवार को करीब साढ़े 9 बजे परिसर में तीन शिक्षक बैठे हुए थे और उनके पीछे छात्र पसीने में लथपथ झाड़ू लगा रहे थे।
जिसका खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार गुप्ता ने संज्ञान लेकर गुरूवार को स्कूल इंचार्ज का स्पष्टीकरण मांगने का पत्र भेजा। एबीएसए ने बताया कि स्पष्टीकरण आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
5 Comments