News
कमीश्नर सेल्वा कुमारी ने किया प्रमोद ट्रेडर्स का निरीक्षण, सबकुछ ठीक – ठाक मिला
हापुड़ । मेरठ मंडल आयुक्त ने आज सहकारी समिति,अनवरपुर काँवी और निजी उर्वरक विक्रय केंद ,प्रमोद ट्रेडर्स,पक्का बाग हापुड़ के उर्वरक स्टॉक का सत्यापन कराया गया और गुणवत्ता नियंत्रण हेतु नमूने ग्रहित कराए गए। नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। दुकानों में स्टॉक सही पाया गया तथा किसानों की कोई भी समस्या सामने नहीं आई।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, अपर आयुक्त सहकारिता प्रेम शंकर ,अन्य अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।