कमीश्नर ने किया श्रीमती कमला नेहरू अग्रवाल इंटर कॉलेज में चल रहे वैक्शीनेशन मेगा कैंप का निरीक्षण
हापुड़।
मेरठ कमीश्नर सुरेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के साथ श्रीमती कमला नेहरू अग्रवाल इंटर कॉलेज मैं चल रहे 15 वर्ष से 18 वर्ष के छात्र- छात्राओं के कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण कर रहे थे निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने बताया कि प्रातः 9:00 बजे से विशेष टीकाकरण के अभियान के अंतर्गत सभी कॉलेजों के छात्र छात्रा टीकाकरण हेतु आ रहे हैं 4:30 बजे तक 2000 छात्र छात्रा टीकाकृत किए गए हैं आयुक्त महोदय ने स्काउट गाइड के छात्रों से वार्ता की और पूछा कि तुमने भी कोविड-19 की प्रथम डोज लगवाई या नहीं छात्रों ने कहा कि हम सभी स्काउट गाइड अपना भी टीकाकरण करा रहे हैं विशेष मेगा कैंप में जनपद के सभी यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड एवं आईसीसीएससी बोर्ड के छात्र छात्रा टीकाकरण हेतु आ रहे थे उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के अभिभावकों का आव्हान करते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं का जन्म दिसंबर 2007 से पूर्व हुआ है वे सभी बच्चे इस कैंप में आकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाए और जिन छात्र छात्राओं को खासी जुकाम बुखार एवं कोरोना जैसे लक्षण हो वह ठीक होने के उपरांत ही टीकाकरण करवाएं l विद्यालयों के प्रधानाचार्य अपने बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु टीकाकरण कराते रहें l निरीक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजीव उनके साथ उपस्थित रहे l
8 Comments