कमिश्नर और DM नहीं उठाते CMO का फोन, हापुड़ सहित 29 अफसरों को भेजा नोटिस
लखनऊ /हापुड़।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तमाम निर्देशों के बावजूद सरकारी फोन नहीं उठाने वाले कई IAS अफसर और कमिश्नर को नोटिस भेजा है. इन लोगों को अगले तीन दिन में इस नोटिस का जवाब देना है. जिन लोगों से जवाब मांगे गए हैं, उनमें कई जगहों के मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, SP और SSP शामिल हैं|
वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के कमिश्नर शामिल !
शासन ने प्रदेश के 25 DM, चार कमिश्नर से सरकारी फोन ना उठाने के मामले में 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है. जिन कमिश्नर से जवाब मांगा गया है, उनमें वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के कमिश्नर शामिल हैं. दरअसल मु्ख्यमंत्री को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर अपने सरकारी फोन को रिसीव नहीं करते हैं|
इसकी हकीकत जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सचिवालय को निर्देश दिया, जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और कमिश्नर को फ़ोन मिलाया गया लेकिन ज़्यादातर ज़िलों में फ़ोन किसी ने नहीं उठाया. इसके बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने उनको नोटिस जारी किया गया है|
इन जिलों के DM ने नहीं उठाया फोन !
जिन जिलों के DM ने फोन नहीं उठाया, वो ये है- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर झांसी, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और बरेली. इसके अलावा आगरा मंडल के किसी जिले के SP-SSP ने फोन नहीं उठाया. अलीगढ़, प्रयागराज, कानपुर नगर, रायबरेली, कन्नौज, औरया, कुशीनगर, जालौन के एसएसपी का फोन नहीं उठा|
4 Comments