कमला देवी गर्ल्स स्कूल की छात्रा एंजेल शर्मा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर बनी टॉपर
हापुड़ ।सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 व कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हमारे विद्यालय श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12 में एंजेल शर्मा 98.2%, भींनी भारद्वाज 97.8%, शेफाली त्यागी 91%, अंशी मलिक 90% (कला वर्ग) नुसरत 84% (विज्ञान वर्ग) व कक्षा 10 में माही चौधरी 95.4%, ख्याति शर्मा 90%, आशी जोशी 88%, स्वर्णिका भारद्वाज 87.8%, तालिबा अंसारी 86% ने अंक प्राप्त किये। उपरोक्त छात्राओं का परिणाम जानकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय की छात्रा एंजेल शर्मा ने कक्षा 12 में हापुड़ शहर में प्रथम स्थान व जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता व मैनेजर स्टेट नरेश सिंघल ने सभी छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।