कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स का हुआ विदाई समारोह आयोजित,किया सम्मानित
हापुड़ ।विद्यालय श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 11 की छात्राओं ने कक्षा 12 की छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर व फूलों की वर्षा करके किया। कक्षा 11 की छात्राओं ने अपनी सीनियर्स का स्वागत खड़े होकर व ताली बजाकर किया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सुनील कांत अहलूवालिया, प्रधानाचार्य पारुल शर्मा, हिमानी अग्रवाल, मैनेजर एस्टेट नरेश सिंगल, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित करके व मां की वंदना की। इस अवसर पर कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा मंच पर कैटवॉक किया गया। कैटवॉक में मिस फेयरवेल का प्रथम पुरस्कार स्वर्णिमा मलिक को दिया गया। स्कॉलर ऑफ द साइंस पलक, स्कॉलर ऑफ द ह्यूमनिटी मुस्कान रानी, स्कॉलर ऑफ द कॉमर्स गरिमा यादव को दिया गया। विद्यालय के निदेशक ने छात्राओं को विद्यालय में टिमटिमाते सितारों के रूप में संबोधित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों की विदाई समारोह में भाव-विभोर शब्दों से शुभ आशीष देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।
13 Comments