News
कमर्चारियों ने नौ लाख की बेंच डाली सड़क निर ्माण में प्रयुक्त रोड़ी व डस्ट
हापुड़(अमित मुन्ना)।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क बनानें वाली एक कम्पनी के कर्मचारियों ने चोरी छिप्पें सड़क बनानें के लिए आई नौ लाख की रोड़ी व डस्ट बेंच डाली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गढ़ रोड़ पर बाईपास पर सड़क बना रही कम्पनी सीएसओआईजीआईएल का हापुड़ देहात क्षेत्र में आॅफिस व गोदाम भी है।
कम्पनी के अधिकारी प्रीतम चौधरी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए आए सामान में से कर्मचारी प्रेम कुमार ,कुलदीप, चमन व गोलू ने संयुक्त रूप से नौ लाख डस्ट व रोड़ी का माल कही बेच दिया और रकम डकार गए है ।
12 Comments