कंरट लगनें से रेलवेंकर्मी की मौत,मचा हड़कंप
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्थित रेलवे स्टेशन पर तैनात एक रेलवेंकर्मी की कंरट लगनें से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे रेलकर्मियों में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार से कुचेसर चोपला स्थित रेलवे स्टेशन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। बृहस्पतिवार देर रात ड्यूटी पर रहते हुए रेलवे स्टेशन पर वह ड्यूटी कर रहा था इसी दौरान बरसात हो जाने पर रेलवे स्टेशन के पास लगे ट्रांसफार्मर की स्ट्रीक में करंट उतर आया और आदित्य जैसे हो वहां से गुजर तभी ट्रांसफार्मर की स्ट्रीक के करंट ने उसे जोर का झटका मार दिया। करंट लगते स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी उसको गाड़ी में डालकर तत्काल हापुड़ देव नंदिनी हॉस्पिटल पर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्टेशन मास्टर जितेंद्र सिंह ने बताया की बरसात के कारण आदित्य को करंट लगा है जिस कारण उसकी मौत हो गई।
8 Comments