ओवररेटिंग को लेकर सेल्समैन पर फर्जी केस दर्ज करवानें की आबकारी निरीक्षक की मालिक ने की शिकायत
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र स्थित बीयर दुकान स्वामी के रिश्वत न देने से क्षुब्ध आबकारी निरीक्षक ने उसके विक्रेता (सेल्समैन) पर झूठा केस दर्ज कराने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र दे कार्यवाही की मांग की है।
शिकायती पत्र में जिला मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव माछरा के कृष्णदत्त ने बताया कि थाना धौलाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर ढेहरा में उसकी बीयर दुकान है। आरोप है कि छह मार्च को आबकारी निरीक्षक एक सिपाही व चालक संग दुकान पहुंचे। यहां अधिकृत विक्रेता से आबकारी निरीक्षक ने 20 हजार रुपये मांगे। विरोध पर आबकारी निरीक्षक ने गाली-गलौज कर परिणाम भुगतने की धमकी दी। वहीं दुकान से एक बीयर की पेटी कार में रखवा ली। उन्होंने कार्यालय आकर रुपये देने को कहा। रुपये न देने पर जेल भेजने की धमकी दी। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
13 मार्च आबकारी निरीक्षक फिर से दुकान पर पहुंचे व विक्रेता पर ओवररेट बीयर बिक्री का आरोप लगाया। उन्होंने बलपूर्वक विक्रेता से ओवररेट बिक्री कराने की बात कबूल करा वीडियो बना ली और विक्रेता के खिलाफ थाना बहादुरगढ़ में फर्जी ढंग से केस दर्ज करा दिया।
उधर, इस मामले में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार हैं। उच्चाधिकारियों से मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई गई थी। इसमें बीयर विक्रेता द्वारा ओवर रेटिंग करना मिला था। इस संबंध में जांच उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
6 Comments