ओवरब्रिज बनाने की मांग का प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान, जल्द बनाया जायेगा ओवरब्रिज
गढ़मुक्तेश्वर। नगर में स्याना मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान में लिया है। पीएम कार्यालय से मुख्य सचिव उप्र सरकार को ओवरब्रिज के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
नगर निवासी समाजसेवी पंकज ने 29 मार्च को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा था। पत्र में गढ़-स्याना मार्ग पर स्थित 51बी रेलवे फाटक पर जनहित में ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की थी। मांग पत्र में पीएम को अवगत कराया गया था कि इस फाटक से 24 घंटे में करीब 125 से 130 रेलगाड़ी एवं मालगाडि़यों का आवागमन होता है।
पंकज ने बताया कि 51वीं रेलवे फाटक व ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग को पीएम कार्यालय ने संज्ञान में लिया है। पीएम कार्यालय से मुख्य सचिव उप्र सरकार को पत्र भेजा गया है। जिसमें इस मांग को लेकर आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया है।
10 Comments