ऑनलाइन निवेश के नाम पर 21 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

ऑनलाइन निवेश के नाम पर 21 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना कपूरपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक कम्पनी पर निवेश में मुनाफे के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
धौलाना के पारपा गांव के निवासी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि फाल्कन ग्रुप की वेबसाइट और एप्लिकेशन के जरिए उन्होंने निवेश किया था। कंपनी ने उन्हें रिटर्न का वादा किया था, जो मार्च 2025 में मिलना था। पीड़ित ने छह अलग-अलग किश्तों में कुल 21,19,950 रुपए का निवेश किया।
निवेश की राशि में 4,07,032 रुपए और 1,16,964 रुपए की एफडी मार्च 2025 में परिपक्व होनी थी। इसके अलावा अक्टूबर 2024 में 3,88,584 रुपए, दिसंबर 2024 में 4,28,098 रुपए और 3,91,043 रुपए, तथा अक्टूबर 2024 में 3,88,229 रुपए का निवेश किया गया।
पीड़ित ने अपनी एचडीएफसी बैंक की गुड़गांव शाखा के खाते से सारा लेनदेन किया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।